Pic_1577795108302

दिनेश साहू

सूरजपुर : ग्राम पंचायत तिलसिवां में एक विक्षिप्त महिला घुमते हुए मिली जिससे लीगल एड क्लीनिक जनपद पंचायत सूरजपुर में कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर कुमारी सवागों सिंह ने बात करने की कोशिश की महिला द्वारा कुछ बात नही करने पर उसकी सखी वन स्टाप सेन्टर सूरजपुर में कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती आशा सिंह को फोन पर सूचना दी सूचना मिलने पर श्रीमती आशा सिंह ने अग्रीम कार्यवाही के लिए टोल फ्री नं0 181 सूचना देने को कहा। जिस पर अग्रीम कार्यवाही करते हुए थाना सूरजपुर के द्वारा महिला को रेस्कयू कर सखी वन स्टाप सेन्टर सूरजपुर (सेल्टर) में रखा गया है। महिला द्वारा अपने बारे में कुछ नही बता पा रही है। पैरालीगल वालेंटिय के माध्यम से आज कडकडाती ठंड के दिनों में महिला को आश्रय मिला है।

About The Author

Leave a Reply