Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u875438138/domains/khabartak24x7.in/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
Delhi metro award

बलिया  : जिले के सुखपुरा गाँव के रहने वाले “मिथिलेश कुमार गुप्ता” को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली मेट्रो के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार “प्रबन्ध निदेशक विशिष्ट सेवा पुरस्कार ( एम. डी. अवार्ड ) ” दिया गया । यह पुरस्कार वितरण दिल्ली मेट्रो के 30वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिल्ली के भारत मण्डपम में दिया गया ।

यह पुरस्कार दिल्ली मेट्रो द्वारा प्रतिवर्ष अपने स्थापना दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है , जिसके तहत 15 हजार की धनराशि , एक मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है ।

इस वर्ष 3 मई 2024 की स्थापना दिवस के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेश कुमार मुख्य सचिव , जी एन सी टी डी , मानद कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र सम्मानित तथा श्री सचिव ,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय व आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय अध्यक्ष , डी एम आर सी
रहे । जिनके द्वारा विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।

cropped-FB_IMG_1696502811767-1.jpg
Agency

Leave a Reply