The newly elected Surajpur Municipal President took a meeting on various issues, as well as the formation of President-in-Council
  •    नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिये आवष्यक दिशा निर्देष
  •    5 विधवा महिलाओं को दी परिवार सहायता राशि

सूरजपुर: नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने प्रेसीडेन्ट-इन-काॅउंसिल का गठन करते हुए बैठक आयोजित की और निर्धारित एजेंडे पर चर्चा करते हुए नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। इस दौरान 5 विधवा महिलाओं को 20-20 हजार रूपये का चेक परिवार सहायता राशि के रूप में प्रदान किये।

प्रेसीडेन्ट-इन-काॅउंसिल का हुआ गठन
नगरपालिाका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पी.आई.सी. का गठन किया, जिसमें मंजू गोयल को लोक निर्माण विभाग, आवास एवं पर्यावरण, रितेश गुप्ता को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, गैबीनाथ साहू को विधि एवं सामान्य प्रशासन, बिरेन्द्र बंसल को शिक्षा एवं महिला बाल विकास, संजय डोसी को राजस्व एवं बाजार, पुष्पलता पवन साहू को जलकार्य विभाग एवं अजय कुमार सोनवानी को नागरिक आपूर्ति, खाद्य, पूर्नवास तथा नियोजन विभाग की जिम्मेदारी देते हुए पांच साल की प्रभावी कार्य योजना बनाकर सुनियोजित तरिके से जन अपेक्षाओं को पूर्ण करते हुए शहर के चहूंमुखी विकास की परिकल्पना को साकार रूप देने की मंषा जाहिर की।

9 सूत्रीय एजेंडे पर हुए चर्चा
पे्रसीडेन्ट-इन-काॅउंसिल की प्रथम बैठक में 9 विभिन्न एजेंडे पर सदस्यों और अधिकारियों से चर्चा की गई। नपाध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने शहर के सभी 18 वार्डों में छोट-छोटे निर्माण मरम्मत व जरूरी कार्यों के लिए जोनल निविदा जारी करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में गति लाने की दृष्टि से सीएलटीसी को बदलने, मिषन क्लीन सिटी के तहत स्वच्छता मषीन क्रय करने, बस स्टैण्ड की दुकानों को व्यवस्थित कर आधिपत्य सौपनें, वार्ड क्र0-16 में सत्संग भवन में शेड निर्माण कराने, पेंषन, राषन कार्ड के आवेदनों का त्वरित निराकरण करने, सुमन साहू षिक्षिका को मातृत्व अवकाष प्रदान करने 8 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले षिक्षाकर्मियों को समयमान, वेतनमान लागू करने, हैण्डपम्प मरम्मत हेतु सामग्री क्रय करने समेत अन्य बिन्दुओं पर निर्णय लिए गये।

शिकायतों का हो समय सीमा में निदान
बैठक के उपरांत नपाध्यक्ष के.के अग्रवाल ने नगरपालिका के सभी प्रमुख कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक ली और शहर विकास एवं समस्या के निराकरण को प्राथमिकता पर जोर दिया। उन्होंने पी.आई.सी. मेम्बर एवं लोनिवि सभापति मंजू गोयल के सुझाव पर विद्युत, पेयजल, हैण्डपम्प, साफ-सफाई व अन्य अनिवार्य सेवाओं की षिकायतों के त्वरित व समय सीमा पर निराकरण हेतु षिकायत रजिस्टर बनाने और प्राथमिकता देकर पहल कराने के निर्देष सीएमओ दीपक एक्का को दिये। इस दौरान बैठक में पी.आई.सी. मेम्बर मंजू गोयल, बीरेन्द्र बंसल, पुष्पलता पवन साहू, संजय डोसी, गैबीनाथ साहू, अजयकुमार सोनवानी के साथ-साथ कार्यालय के उप अभियंता आलोक चक्रधारी, मोनिका प्रसाद, अर्चना गुप्ता, मु0लि0सह लेखापाल शिवनारायण राजवाड़े, लेखापाल संजय राजवाड़े, के साथ अनिल सोनवानी, चन्द्रषेखर जायसवाल, सोनसाय राजवाड़े, सोमार साय राजवाड़े, चन्द्रदेव सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply