Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u875438138/domains/khabartak24x7.in/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
The last date to apply for inclusion of Chhattisgarh language and foreign films in the film festival has been extended from 30 January to 7 February.

सूरजपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के माननीय कार्यपालक अध्यक्ष एवं छ.ग. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा के निर्देश एवं मार्गदर्शन में 15 व 16 फरवरी 2020 को कानूनी जागरूकता पर आधारित फिल्मों का राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह व प्रतियोगिता (शूट फाॅर लीगल अवेयरनेस – 2020 सीजन 3) का आयोजन बिलासपुर में किया जा रहा है।

विधिक जागरूकता पर आधारित लघु फिल्मों की प्रतियोगिता के तौर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह में भाग लेने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। इस समारोह में भाग लेने के लिए फिल्मकार अब 30 जनवरी की जगह 7 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजपुर श्रीमती छाया सिंह से मिली जानकारी मुताबिक यह समारोह 15 व 16 फरवरी को पहली बार बिलासपुर में आयोजित हो रहा है।

इस समारोह में मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार बाल श्रम/बाल शिक्षा आदि, नशा उन्मूलन एवं नशा पीड़ितों के पुनर्वास और सायबर अपराध जैसे विषयों पर बनी फिल्मों को रखा जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए  www.cgslsa.gov.in  तथा दूरभाष 07750-410210 टोल फ्री नंबर 18002332528 और मोबाइल नंबर 9111189999, 8993355994 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply