Special cases will be organized in Pratappur on January 18 through special mass Lok Adalat

सूरजपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर एवं तालुका न्यायालय प्रतापपुर में 18 जनवरी 2020 बैंक संबंधी मामलों पर विशेष वृहद् लोक अदालत एवं इसी तिथि को राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों के लिये निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राजीनामा योेग्य आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखित अधिनियम, बैक रिकव्हरी, व्यवहार वाद, मोटर दूर्घटना दावा, एवं राशि वसूली के सम्बंध में प्री.लिटीगेषन प्रकरण लोक अदालत में रखे जायेगें।
उक्त वृहद् लोक अदालत में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर की ओर से उक्त वृहद्/निरंतर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाना है।

About The Author

Leave a Reply