Sports meet

जयपुर (एजेंसी) । प्रतिष्ठा स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा ” सरदार पटेल स्मृति स्पोर्ट्स मीट 2023″ आयोजित किया जाएगा । इसे यूनियन फुटबाल क्लब के बैनर तले मुख्य संरक्षक राजकुमारी दिया कुमारी के मार्गदर्शन में किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में देशभर से फुटबॉल, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग /पावरलिफ्टिंग की 90 से अधिक टीमें भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रातः 7 बजे से संध्या 6 बजे तक चलेगी ।

यह जानकारी क्लब के कॉर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने दी।  उन्होंने बताया कि यूनियन फुटबॉल क्लब 1958 से 1969 तक इस प्रतियोगिता को आयोजित करता आ रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवम अंतरराष्टीय टीमें भाग लिया करती थी और जयपुर का नाम पूरे भारत में यूनियन फुटबॉल क्लब के नाम से जाना जाने लगा था, पर कई विपरीत परिस्थितियों और शासन की अनदेखी एवम अवैध धार्मिक अतिक्रमण के चलते पिछले 50 वर्षों से ये प्रतियोगिता बंद थी।

लेकिन क्लब के सचिव महिपाल स्वामी के प्रयासों ने 2017 से फिर से शुरू किया और आज इसमें फुटबॉल के साथ कबड्डी एवम वेटलिफ्टिंग /पावरलिफ्टिंग को भी शामिल किया गया है। इस आयोजन का शुभारंभ 16 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे किया जाएगा, जिसमें जयपुर के सभी क्षेत्रों से बालक बालिकाएं भाग लेंगी।

cropped-FB_IMG_1696502811767-1.jpg
Agency

About The Author

Leave a Reply