One child of Anganwadi center became free from malnutrition under Chief Minister's Nutrition Campaign

सूरजपुर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत सुपोषण की ओर पंचायत के बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत तिलसिवा पंचायत के देवराज के बाद पचीरा पंचायत, गोंड़पारा आंगनबाड़ी केंद्र  की शैलजा  उम्र 1 वर्ष 5 माह, की कुपोषण से मुक्ति पाकर सामान्य श्रेणी मे आ चुकी हैं।
जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचायत की मदद से पचीरा और तिलसिवा पंचायत मे इस कार्यक्रम की शुरुआत सितम्बर माह मे की गयी थी। जिसमे दोनों पंचायतों ने  कुल 18 कुपोषित बच्चों को गोद लिया था, उस वक्त शैलजा का वजन मात्र 7 किलोग्राम था और वो कुपोषण से पीड़ित थी, पंचायत के अतिरिक्त देखभाल और अतिरिक्त आहार की वजह से आज शैलजा का वजन 7 किलोग्राम से 8 किलो 100 ग्राम हो गया है और वो सामान्य की श्रेणी मे आ गयी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अथक प्रयास से आज गोद लिए गए 18 बच्चों मे 2 बच्चे सामान्य की श्रेणी मे आ गए हैं और 16  सभी बच्चे मध्यम श्रेणी मे आ गए हैं।

About The Author

Leave a Reply