final-2Bpng.png
दिनेश साहू
सूरजपुर: स्थानीय मानपुर निवासी आलिया सिद्विकी को उसके पति कोतमा निवासी ईफ्तेखार हुसैन ने वर्ष 2011 से दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 498ए, दहेज प्रतिशेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत् मामला पंजीबद्व किया है। इसी प्रकार जयनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अजिरमा रेलवे स्टेशन उपरपारा निवासी प्रीति यादव उर्फ सकीना अंसारी को उसके पति मोहम्मद ईमदाद अंसारी के द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मोहम्मद ईमदाद अंसारी के विरूद्व धारा 498ए के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।

About The Author

Leave a Reply