General observer Shri Packra reached Surajpur for three-tier panchayat elections

सूरजपुर: पंचायत निर्वाचन 2019-20 के सामान्य प्रेक्षक सुरेश प्रसाद पैकरा ने जिला कार्यालय पहुंचकर नामनिर्देशन के कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सूरजपुर में जनपद सदस्यों का एवं शिवनंदनपुर और जयनगर में सरपंच और पंचों का नामनिर्देशन की कार्यवाही एवं आवश्यक व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

ज्ञात हो कि सुरेश प्रसाद पैकरा आई एफ एस 2002 वन संरक्षक कार्य आयोजन कांकेर है। सामान्य प्रेक्षक से मिलने का समय शाम 3ः00 बजे से 4ः00 बजे तक संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक डी-4 में मिल सकते हैं तथा उनके दूरभाष नम्बर 07775-266488 एवं 9425509266 पर संपर्क कर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply