Camp organized by National Service Planning Unit, in which health and ophthalmology tests were done

सूरजपुर: ग्राम कुरुवां में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंदरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन मंगलवार को स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 416 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में डॉ नीरज चौबे सहायक चिकित्सा अधिकारी केतका, सूरजपुर के नेतृत्व में उनके चिकित्सकीय स्टाॅफ द्वारा ग्राम के स्कूली बच्चों सहित 457 ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाइयों का वितरण करते हुए चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

शिविर में नेत्र सहायक मारूतिनंदन चक्रधारी व श्यामलाल चैधरी द्वारा 129 लोगों का नेत्र परीक्षण कर दवाइयों का वितरण करते हुए उन्हे भी चिकित्सकीय सलाह दी गई। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज चौबे ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवन में स्वच्छता व सन्तुलित दिनचर्या आवश्यक है। उन्होंने सभी लोगों को खान – पान मे सावधानी रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह, उर्मिला सिंह, मीनाक्षी दुबे , कीर्ति कौशल दुबे आरएचओ प्रिन्स गुप्ता, लक्ष्मण कुजूर सुपरवाइजर मुन्शी लाल सैनी, श्रीमती एस बाघ रासेयो स्वयंसेवक मुन्नी, रोशनी, रोहित, प्रवीण, बादल, लल्लू, श्वेता, टीएस राजवाडे आदि सक्रिय रहे।

About The Author

Leave a Reply