Amrendra foundation

गाजियाबाद : सामाजिक कार्यों में सक्रिय एनजीओ अमरेंद्र फाउंडेशन ने गाजियाबाद स्तिथि वसुंधरा में बच्चो के उपयोग में आने वाली स्कूल सामग्री किट बांटा । साथ ही इस मौके पर संस्था से जुड़े वॉलंटियर्स ने बच्चो के शिक्षा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की ।

इस कार्यक्रम में जानेमाने समाजसेवी एवं संस्था के संरक्षक श्री अरविंद पाठक और इंजीनियर श्री योगेश चौधरी शामिल हुए। श्री पाठक ने कार्यक्रम का उद्धघाटन कर सभी बच्चो को प्रोत्साहन दिया । उन्होंने कई महान पुरषों का उदहारण देते हुए छात्रों को बताया कि कैसे शिक्षा के प्रति लगन सफलता की प्रथम कुंजी है ।

इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर व वरिष्ठ पत्रकार नवेश कुमार के साथ दिल्ली एनसीआर के कॉर्डिनेटर आकांक्षा जैन, सना साहब, और अनिल आदि भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे। संस्था के गाजियाबाद कॉर्डिनेटर अनिल ने जानकारी दी कि संस्था हमेशा जरूरतमंदो की मदद करती है,उनका प्रयास रहता है छोटी से छोटी जरूरतो को पुरा कर,जरूरतमंदो के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके ।

cropped-FB_IMG_1696502811767-1.jpg
Agency

About The Author

Leave a Reply